You are here
Home > विदेश समाचार > “दक्षिण कोरिया में वायु सेना की गलती से आठ बम गिरने की घटना”

“दक्षिण कोरिया में वायु सेना की गलती से आठ बम गिरने की घटना”

Share This:

एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया में वायु सेना की गलती से बड़ी घटना घट गई। वायु सेना के एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गुरुवार को फाइटर जेट (KF-16) से गलती से आठ बम गिर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए। वायु सेना ने इस हादसे की जानकारी दी।
सभी बम फायरिंग रेंज से बाहर गिरे
वायु सेना के अनुसार,यह घटना तब हुई जब केएफ-16 लड़ाकू विमान से आठ एमके-82 बम अनजाने में छूट गए। सभी बम निर्धारित फायरिंग रेंज से बाहर जा गिरे। गनीमत रही कि कुछ नागरिकों को ही चोटें आईं और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वायु सेना ने स्पष्ट किया कि यह एक मानवीय या तकनीकी गलती थी, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।
वायु सेना ने घटना पर जताया अफसोस
वायु सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा, “हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है। हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं। घायलों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है।”

Leave a Reply

Top