
उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज धमकी दी है। किम यो जोंग ने आज कहा कि ट्रंप प्रशासन की उकसावे वाले फैसलों को वो करारा जवाब देंगी।
दरअसल, दक्षिण कोरिया में अमेरिका के विमान वाहक पोत और अन्य गतिविधियों को देखकर किम जोंग की बहन भड़क गई हैं। उन्होंने ट्रंप सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ये कदम टकरावपूर्ण और उकसावे वाला है, जिसका करारा जवाब दिया जा सकता है।
परमाणु कार्यक्रम को जायज बताया
किम यो ने कहा कि जैसा ट्रंप सरकार गतिविधियां कर रही है, उससे साफ है कि हम जो परमाणु कार्यक्रम चला रहे, वो ठीक कर रहे हैं। किम ने अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन की दक्षिण कोरिया यात्रा की निंदा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई उत्तर कोरिया के खिलाफ “टकराव की नीति” का हिस्सा थी। क्या बोलीं किम यो जोंग
केसीएनए रिपोर्ट के अनुसार, किम ने कहा,
इस साल जैसे ही अमेरिका में नई सरकार बनी, उसने उत्तर कोरिया के खिलाफ राजनीतिक और सैन्य उकसावे बढ़ा दिए हैं, जो पिछले प्रशासन की शत्रुतापूर्ण नीति को ‘आगे बढ़ाते’ हैं। वर्तमान में अमेरिका द्वारा डीपीआरके के प्रति अपनाई गई शत्रुतापूर्ण नीति डीपीआरके को अनिश्चित काल तक अपने परमाणु युद्ध निवारक को मजबूत करने के लिए पर्याप्त औचित्य प्रदान कर रही है।
उधर, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि किम यो जोंग की टिप्पणी उसके परमाणु मिसाइल विकास को सही ठहराने के लिए धोखे से ज्यादा कुछ नहीं है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कभी भी स्वीकार्य नहीं हैं और उत्तर कोरिया के बचने का एकमात्र तरीका परमाणु (हथियारों) के बारे में अपने जुनून और भ्रम को त्यागना है। दक्षिण कोरिया की नौसेना ने रविवार को कहा कि अमेरिकी विमानवाहक पोत उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के रूप में दक्षिण कोरिया के दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान पहुंचा।
परमाणु ऊर्जा से चलने वाला कार्ल विंसन जनवरी में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से दक्षिण कोरियाई बंदरगाह पर डॉक करने वाला पहला अमेरिकी विमानवाहक पोत है।
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उत्तर कोरियाई नेता के साथ अभूतपूर्व शिखर सम्मेलन आयोजित किए और उनके व्यक्तिगत संबंधों का बखान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह किम जोंग उन से फिर से संपर्क करेंगे।