You are here
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली में 1 मार्च तक जलापूर्ति में कमी, प्रभावित होंगे ये प्रमुख इलाके

दिल्ली में 1 मार्च तक जलापूर्ति में कमी, प्रभावित होंगे ये प्रमुख इलाके

Share This:

राजधानी के कई इलाकों में वार्षिक भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई के कारण 26, 27 और 28 फरवरी को जल आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके साथ ही एक मार्च को 12 घंटे के लिए जल आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बाधा 900 मिमी व्यास के गैप पीस की मरम्मत और फिटिंग कार्य के कारण होगी।

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से रात आठ बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों को पानी का सदुपयोग करने की अपील की है। मुनिरका, बसंत गांव, एम्स, सफदरजंग अस्पताल, एसडीए, सफदरजंग एन्क्लेव, हुमायूंपुर, अर्जुन नगर, कृष्णा नगर, ग्रीन पार्क, हौज खास, किशनगढ़, महरौली, कालू सराय, मस्जिद मोथ, आर के पुरम, गुलमोहर पार्क, आनंद लोक, एशियाड विलेज, सिरी फोर्ट, गौतम नगर और मालवीय नगर सहित कई इलाके इस दौरान प्रभावित होंगे। हालांकि, पानी की किल्लत से निपटने के लिए टैंकर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Top