You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > शाहजहांपुर: लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के शोरूम में आयकर विभाग की जारी रही जांच

शाहजहांपुर: लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के शोरूम में आयकर विभाग की जारी रही जांच

Share This:

शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित शोरूम में शनिवार को भी आयकर विभाग की टीम जांच करती रही। बताया जा रहा है कि टीम के दो सदस्य सुबह वाहन से कहीं गए हैं। शेष 19 सदस्य अब भी जांच कर रहे हैं। अभी तक टीम की ओर से छापे के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
आयकर विभाग के 21 सदस्यों की टीम ने बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे चौक स्थित लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के प्रतिष्ठान में छापा मारा था। तब से लेकर अब तक प्रतिष्ठान का मुख्य दरवाजा बंद है। बीच-बीच में सुरक्षाकर्मी या कुछ लोग बाहर निकलते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं। शनिवार सुबह आयकर विभाग की टीम के दो सदस्य बाहर निकले और एक वाहन में बैठकर कहीं चले गए। बाकी टीम अंदर अब भी जांच कर रही है।
पिछले 48 घंटों से आयकर विभाग की टीम अभिलेखों और स्टॉक की जांच में जुटी हुई है। आयकर अधिकारियों की मौजूदगी के कारण क्षेत्र के सराफा बाजार में कई अफवाहें उड़ रहीं हैं। कई सराफा कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रखीं हैं। छापे में अभी तक आयकर विभाग को क्या हासिल हुआ है, इस पर टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

लंबे समय से चल रही जांच से यह माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम चौंकाने वाला खुलासा कर सकती है। स्थानीय स्तर पर किसी विभागीय अधिकारी के पास छापे से संबंधित जानकारी नहीं है। छापे की कार्रवाई कब तक जारी रहेगी, इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

Leave a Reply

Top