You are here
Home > uttrakhand > भू-कानून संशोधन प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, कैबिनेट ने दी हरी झंडी

भू-कानून संशोधन प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, कैबिनेट ने दी हरी झंडी

Share This:

देहरादून:- भू क़ानून संशोधन प्रस्ताव को मंज़ूरी
कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी
इसी सेशन में सदन में रखेगी सरकार
प्रदेश को मिलेगा ठोस भू क़ानून- सीएम
राज्य, संस्कृति और मूल स्वरूप की रक्षक हमारी सरकार !”*
प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा, साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। निश्चित तौर पर यह कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Top