You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > काशी तमिल संगमम का भव्य उद्घाटन: CM योगी ने कहा, ‘सनातन धर्म सबको एकजुट करता है

काशी तमिल संगमम का भव्य उद्घाटन: CM योगी ने कहा, ‘सनातन धर्म सबको एकजुट करता है

Share This:

काशी तमिल संगमम 3.0 के लिए शनिवार को वाराणसी में प्रमुख तैयारियां कर ली गई थी। मुख्यमंत्री भी पुलिस लाइन से नमो घाट के लिए प्रस्थान कर नमो घाट पहुंचे। यहां वे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन के बार सीएम योगी ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसके बाद वणक्कम काशी से मेहमानों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि सनातन विश्व का सबसे बड़ा प्राचीन धर्म है। यह लोगों को एक साथ लेकर चलने का हुनर सिखाती है।

 

Leave a Reply

Top