बिहार के बेतिया में कॉलेज से लौट रहे बीए पार्ट वन के छात्र सहित तीन लोगों की सड़क हादसे मे मौत हो गई है। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की पहचान बेतिया के आईटीआई में मुफस्सिल थाना के सरस्वती नगर निवासी रविंद्र कुमार के पुत्र बीए के छात्र राहुल कुमार, मरहिया गांव के सत्या मियां की पत्नी रंभा खातून (50) और योगापट्टी थाना के गोलाघाट डुमरी निवासी मनीर मियां के पुत्र मुन्ना खान है। घायलों में योगापट्टी थाना के विक्रमा प्रसाद (45), गोलाबाट डुमरी के मजलूम खान (45), अमैठिया के रामजी शर्मा की पत्नी संध्या देवी (35) और शंभू शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी (30) शामिल हैं।
मृत छात्र के चाचा अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि उनका भतीजा राहुल श्रीवास्तव एमजेके कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था। सोमवार शाम को वह साइकिल से घर सरस्वती नगर लौट रहा था। जैसे ही आईटीआई के पास पहुंचा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग एनएच-727 पर मंगुराहा चौक के पास ऑटो और कार की आमने-सामने भिड़ंत में मरहिया गांव के सत्या मियां की पत्नी रंभा खातून की घटनास्थल पर मौत हो गई। योगापट्टी थाना के गोलाघाट डुमरी निवासी मनीर मियां के पुत्र मुन्ना खान इसी सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल हो गए था। इनकी जीएमसीएच में इलाज के दौरान सोमवार के देर शाम मौत हो गई है।
सभी को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया
वहीं मृत मुन्ना खान के चाचा नजर आलम ने बताया कि उनके भाई मजलूम मियां और भतीजा मुन्ना खां जमीन के काम से लौरिया जा रहे थे। हादसे में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया। वहां मुत्रा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते समय बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग पर मछलीलोक के पास मुन्ना ने दम तोड़ दिया। अस्पताल ओपी प्रभारी मदन कुमार मांझी ने बताया कि मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घायलों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है। अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल है, इसमें एक अन्य की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वही कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लौरिया एवं मुफस्सिल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को लौरिया सीएचसी लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सभी को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया। वहां इलाज जारी है।
ऑटो सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में पलट गया
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऑटो और कार जब्त कर ली गई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। उधर, मृतका रंभा की पत्नी सत्या मियां ने बताया कि उनकी पत्नी रंभा, योगापट्टी थाना के दुबौलिया निवासी उनके साढू सरफुल्लाह मियां की बेटी की शादी में शामिल होने गई थी। शादी के बाद ऑटो से घर लौट रही थी। मंगुराहा चौक पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे 20 फीट गड्ढे में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार सभी लोग घायल हो गए। लौरिया सीएचसी में डॉक्टरों ने रंभा को मृत घोषित कर दिया। रंभा के तीन बेटियां और एक बेटा है।