You are here
Home > uttrakhand > ऋषिकेश में गंगा में डूबने से बड़ौत के युवक की मौत, तीन साथियों के साथ आया था घूमने

ऋषिकेश में गंगा में डूबने से बड़ौत के युवक की मौत, तीन साथियों के साथ आया था घूमने

Share This:

गंगा में नहाते समय बड़ौत (उत्तर प्रदेश) का एक युवक डूब गया। वह अपने अन्य तीन साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। एसडीआरएफ ने युवक के शव को गंगा से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।

रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर चार युवक नहा रहे थे। सभी गाजियाबाद के एक कॉलेज के बीटेक के छात्र बताए जा रहे हैं। नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया। वह गहरे पानी में चला गया। जब तक अन्य साथी कुछ सोचते वह नजरों से ओझल हो गया।

सूचना पर एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब आधे घंटे बाद युवक को गंगा से बाहर निकाला गया। उसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की पहचान वैभव शर्मा (20) पुत्र हेमंत शर्मा निवासी बड़ौत के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Top