You are here
Home > breaking news > भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार

भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार

Share This:

*टॉप- देहरादून*

भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पिछले दो दिनों से गैंगवॉर जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। भाजपा नेता पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच आपसी विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। दोनों नेता एक दूसरे के खिलाफ हथियार लहराते हुए एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को प्रणव चैंपियन ने सोशल मीडिया में विधायक उमेश कुमार और उनके माता-पिता के लिए अपशब्द कहे थे।

 

#उमेश_कुमार
Vidya

इसके विरोध में उमेश कुमार देर रात प्रणव चैंपियन के घर पहुंचे। वहीं रविवार शाम को प्रणव चैंपियन हथियार लहराते हुए उमेश कुमार के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें देहरादून से रुड़की लेकर पहुंची है। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थक भी हिरासत में लिए गए हैं। एसएसपी और भारी पुलिस बल रुड़की में डाले हुए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा है। इस मामले में विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। इसके साथ ही
पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई है तो सम्मान तो रखना ही पड़ेगा।

– प्रमेंद्र सिंह, एसएसपी हरिद्वार

देवयानी सिंह, प्रणव सिंह की पत्नी

उमेश कुमार, निर्दलीय विधायक

Leave a Reply

Top