नई दिल्ली 2 दिसम्बर : दिल्ली विधानसभा सभा चुनाव 2025 के लिये दिल्ली भाजपा की संकल्प पत्र निर्माण समिति के संयोजक सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थति में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने जो संकल्प पत्र निर्माण समिति गठित की है उसने अपना कार्य प्रारम्भ कर दिया है। हमारी कुछ बैठकें हुई हैं और हमनें भाजपा के दृष्टिकोण से दिल्ली के लिये संकल्प पत्र का एक प्रारम्भिक प्रारूप तैयार किया है।
पत्रकार वार्ता में समिति के सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय , पूर्व सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह एव श्रीमती मीनाक्षी लेखी , विधायक श्री अजय महावर , श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री अभिषेक टंडन, श्री राजकुमार फुलवारिया , सुश्री नीतू डब्बास उपस्थित थे और पत्रकार वार्ता का संचालन प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने किया।
श्री बिधूड़ी ने कहा की प्रारम्भिक चर्चा में हमने प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के सुझाव पर तय किया है की दिल्ली में सभी समाजिक योजनाएं, बिजली पानी सब्सिडी और परिवहन छूट पहले से बेहतर होंगी एवं उनको जनता के नये वर्गों तक पहुंचाया जायेगा।
श्री बिधूड़ी ने कहा की केजरीवाल की फ्री बिजली स्कीम का दूसरा काला चेहरा यह है की दिल्ली का मध्यम वर्ग 9 से 10 रुपये यूनिट की तो व्यपारी 16 से 18 रूपए यूनिट की बिजली खरीदने को मजबूर हैं। फ्री के नाम पर जो पानी आ रहा है वह बेहद गंदा है जहरीला है मौतों का बीमारी का कारण बन रहा है। दिल्ली भाजपा का संकल्प है सब सुविधाएं बनी रहेंगी पर उनका स्तर आज से बहुत बेहतर होगा।
श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि अब हम विधानसभा चुनाव 2025 के लिये भाजपा का संकल्प पत्र निर्माण करने के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं जिसके अंतर्गत हम समाज के विभिन्न वर्गों से विशेषकर युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों, नागरिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं से, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से और पत्रकारों से सम्पर्क बैठकें आयोजित करेंगे। इस कार्य में हम दिल्ली भाजपा के विभिन्न मोर्चों एवं प्रकोष्ठों का भी सहयोग लेंगे।
श्री बिधड़ी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के लिये जन सुझाव लेने की टैगलाइन है “मेरी दिल्ली मेरा संकल्प BJP”
श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के लोग हमें Email ID – MeriDelhiMeraSankalpBJP@gmail.com के साथ ही
वाट्सअप नम्बर 99 5870 2025 पर भी भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर हमारा हैजटैग रहेगा #BJPSankalp2025
श्री बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली भाजपा का वीडिया वैन और जिला कैम्पेन शनिवार 7 दिसम्बर, 2024 को प्रारम्भ होगा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकें वृहस्पतिवार 5 दिसम्बर, 2024 से प्रारम्भ होंगी।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि हम दिल्ली के सभी संसदीय क्षेत्रों में दो-दो वीडियो वैन जिनमें संकल्प पत्र सुझाव पेटिका भी रखी होगी भेजेंगे और प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के लिये हमनें अपनी समिति के सदस्यों की एक टीम भी गठित की है जो संसदीय क्षेत्र में जाकर भी समाज के विभिन्न वगो से और वीडिया वैन के माध्यम से सुझाव एकत्र करेंगे।
पूर्व सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र, वरिष्ठ नेता सरदार अरविन्दर सिंह लवली नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र, विधायक श्री अजय महावर उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा, वरिष्ठ नेता श्री कैलाश गहलोत एवं युवा मोर्चा प्रभारी श्री अभिषेक टंडन दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राजकुमार फलवारिया और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल एंव महिला मोर्चा नेत्री सुश्री नीतू डबास उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में वीडियो वैन एवं बैठकों के माध्यम से सुझाव एकत्र करेंगे।
विभिन्न वर्गों की बैठकों का समन्वय पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी एवं युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी श्री अभिषेक टंडन देखेंगे। वीडिया वैन कैम्पेन श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं श्री शुभेन्द्रूशेखर अवस्थी देखेंगे और संघ विचार परिवार से समन्वय श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी एवं प्रो. राजकुमार फलवारिया करेंगे। दिल्ली भाजपा के पदाधिकारी डॉ. समित भसीन, श्री अशोक ठाकुर, श्री बृजेश राय, श्री अमित गुप्ता व्यवस्था सहयोग देंगे।