You are here
Home > uttrakhand > कॉंग्रेस का आरोप राष्ट्र की संपत्ति बेच रही है केंद्र सरकार

कॉंग्रेस का आरोप राष्ट्र की संपत्ति बेच रही है केंद्र सरकार

Share This:

  • *टॉप- देहरादून*

    कांग्रेस का आरोप राष्ट्र की संपत्ति बेच रही है केंद्र सरकार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दलों में कई मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राष्ट्र की संपत्ति को बेचने का आरोप लगाया है।

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार की एकमात्र ऐसी कंपनी आईएमपीसीएल जो दवाईयां बनाती हैं जो कि अल्मोड़ा जिले में है उसको बेचने का केंद्र सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी 1200 से अधिक आयुर्वेदिक और यूनानी दवाइयां बनाने का काम करती है,
  • जोकि पिछले 3 साल में कुल मिलाकर 84 करोड़ का लाभ लेने का काम किया है, जिसको केंद्र सरकार खुर्द बुर्द करना चाह रही है। इसके साथ ही करन माहारा ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ आरएसएस और बीजेपी के बड़े नेताओं को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
  • फायदे में रहने वाली कंपनी को क्यों बेचा जा रहा है और बीजेपी के बड़े नेता राष्ट्र की संपत्ति को खुर्द बुर्द क्यों कर रहे हैं यह उसका एक जीता जागता उदाहरण है। करन माहरा ने कहा कि लगभग 5000 कर्मचारियों की रोजी-रोटी इस दवा कंपनी से चलती है।

    करन माहरा,
    प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Reply

Top