You are here
Home > breaking news > महराजगंज बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों पर कराया मुकदमा दर्ज

महराजगंज बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों पर कराया मुकदमा दर्ज

Share This:

 

 

संवाददाता : रामप्रताप सिंह

 

लोकेशन: महराजगंज, यूपी

 

दिनांक: 28- 11-2024

 

एंकर- महराजगंज जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी व कूट रचित दस्तावेज पर नौकरी करने वाले 12 शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए उनपर मुकदमा दर्ज कराया है इसके बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । दरअसल विभाग को यह शिकायत मिली थी कि महराजगंज में कुछ फर्जी शिक्षक हैं जिसके बाद विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो कई शिक्षकों की डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए थे. जिनमें से अधिकतर के डॉक्यूमेंट टेट के फर्जी पाए गए थे । इसके बाद सदर कोतवाली में 12 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है साथ ही साथ उनको बर्खास्त भी किया गया है। इसके अलावा जो उन्होंने वेतन प्राप्त किया है उसके रिकवरी के लिए भी आदेश दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी भी जांच जारी है और जो भी फर्जी शिक्षक मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

 

श्रवण कुमार गुप्ता, बीएसए

Leave a Reply

Top