You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मंत्री संजय निषाद ने संभल हिंसा को बताया सुनियोजित साजिश

मंत्री संजय निषाद ने संभल हिंसा को बताया सुनियोजित साजिश

Share This:

अरुण कुमार;–संभल हिंसा कोई घटना नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश थी, विशेष समुदाय की और राजनीति करने वाले लोगों ने रची थी यह साजिश। यह कहना है उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद का।

बातचीत करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि संभल हिंसा सुनियोजित साजिश थी और जो लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं उनसे पूछो कि कैराना और मुजफ्फरनगर में जो बवाल हुआ था उसका जिम्मेदार कौन था। संजय निषाद ने कहा कि सरकार विशेष वर्ग के लिए भी काम कर रही है। सरकार उनको घर दे रही है, शिक्षा दे रही है, चिकित्सा दे रही है तो इन पर राजनीति करने वाले लोगों को लगने लगा है कि कहीं उनका वोट बैंक अब खिसक ना जाए, इसलिए वह इस तरह की सुनियोजित साजिशों को अंजाम दे रहे हैं।

मेरठ पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने बताया कि आने वाली 30 नवंबर को दिल्ली में निषाद पार्टी एक राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रही थी लेकिन प्रदूषण की वजह से केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस अधिवेशन को रोक दिया गया है। लेकिन अब निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सहारनपुर से सोनभद्र तक 40 दिन की यात्रा करेंगे और इस दौरान मछुआरे समुदाय में आने वाले सभी वर्गों को सरकार की योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए सबको एक कर अनुसूचित वर्ग में जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि निषाद या मछुआरा समाज को भी उनका अधिकार मिल सके।

 É संजय निषाद, मंत्री

Leave a Reply

Top