Akshit TOmar:–
नई दिल्ली 28 नवम्बर : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर उनका ध्यान सिंघु बार्डर स्थित श्री गुरू तेगबहादुर साहब स्मारक की दुर्दशा की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कर उसके सुधार एवं उचित रखरखाव की मांग की है।
पत्र में कहा गया है की 2011 में दिल्ली के सिंघु बार्डर के पास तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा सिखों के नवम गुरू श्री तेगबहादुर साहब की स्मृति में 12 एकड़ भूमी में एक स्मारक बनाया था जिसकी विशेषतः थी गुरू महाराज के जीवन से जुड़ा लेज़र शो।
खेदपूर्ण है की आज यह स्मारक स्थल उपेक्षा एवं दुर्दशा का शिकार है। लेज़र शो अब वहां होता नही, स्मारक पर लगे स्मृति पत्थर टूट रहे हैं, बाउंड्री वाल टूट रही है, टायलेट बदहाल है और घास अव्यवस्थित है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की खेदपूर्ण है की दिल्ली में उस पार्टी की सरकार है जिसकी पंजाब में भी सरकार है और वह सिख सम्मान को बढ़ाने का दावा करते हैं पर उनके शासन में सिखों के महान बलिदानी गुरू श्री तेगबहादुर का स्मारक बदहाल है।
श्री कपूर ने उपराज्यपाल से निवेदन किया है की वह स्वंय इस स्मारक का निरिक्षण करें और इसके उचित रखरखाव के साथ ही लेज़र शो पुनः चालू करवायें।