You are here
Home > राज्य > दिल्ली > दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कि अब कजरीवाल जवाब दो इतना धन कैसे आया शीशमहल बंगले को कैसे सजाया।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कि अब कजरीवाल जवाब दो इतना धन कैसे आया शीशमहल बंगले को कैसे सजाया।

Share This:

Akshit TOmar (नई दिल्ली) 21 नवम्बर : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता अशोका रोड़ पर एकत्र हुए और वहाँ से पूर्व मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड़ स्थित अवैध निवास के पास तक पहुंचे और नारे लगा कर प्रश्न पूछा – केजरीवाल जवाब दो इतना धन कैसे आया शीशमहल बंगले को कैसे सजाया।

Bjp

शीशमहल बंगला जनता की करोड़ों रुपये की गाढ़ी कमाई के गबन का नतीजा

 

प्रदेश महामंत्री श्री योगेन्द्र चांदोलिया द्वारा संचालित प्रदर्शन को सांसद  मनोज तिवारी,  रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्रीमती कमलजीत सहरावत, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  विजेन्द्र गुप्ता, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री  कैलाश गहलोत एवं  राजकुमार आनंद, प्रदेश महामंत्री  विष्णु मित्तल सहित वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया।

फिरोजशाह रोड पर अरविंद केजरीवाल के अवैध निवास के पास पुलिस ने डबल बैरिगेट्स और भारी पुलिस फोर्स लगा कर निवास में घुसने से रोका। पुलिस ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं सैंकड़ों अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और संसद मार्ग थाने ले गई जहां से कुछ देर बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया।

पुलिस ने दिल्ली बीजेपी
पुलिस ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं सैंकड़ों अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि हम पहले दिन से इस बात को कह रहे हैं कि यह शीशमहल बंगला जनता की करोड़ों रुपये की गाढ़ी कमाई के गबन का नतीजा है और भ्रष्टाचार का प्रतीक है क्योंकि हमने कभी नहीं सुना है कि सोने का कमोड (टायलेट सीट) होता है।

उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल को पीडब्ल्यूडी द्वारा मकान दिया गया था तब पीडब्लूडी ने इन्वेंटरी में सिर्फ़ एक पेज में ही सारे सामानों का लेखा जोखा बनाया था लेकिन आज जब इनसे मकान वापस लिया गया है तो आठ पेज भी इन्वेंटरी बनाने को कम पड़ गए हैं।

श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सोने का कमोड (टायलेटसीट), सोने का वाश वेसिन, चाँदी का डिनर सेट और 50 लाख की क़ालीन, आठ लाख के पर्दे करोड़ों रुपये के पत्थर और सभी कमरों में ही नही टायलेट में भी बॉस के स्पीकर लगाने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है।

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता पूछ रही है कि जब पीडब्लूडी ने सोने की टायलेट सीट सहित यह सारा कीमती सामान नहीं लगाया तो आख़िर ये सामान आया कहाँ से और साथ ही अरविंद केजरीवाल जो आम आदमी बनने का नाटक करते हैं उनके पास इतने पैसे कहाँ से आए।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शीश महल में लगने वाले पैसे शराब घोटाले से, जल बोर्ड में हुए घोटाले से आया या फिर उन आतंकवादी संगठनों से आया जिन से आम आदमी पार्टी के ऊपर पैसे लेने का आरोप है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि यह धर्मयुद्ध है उन्हें बताना चाहता हूँ कि यह धर्मयुद्ध है जिसमें अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के विश्वास का चीर हरण किया है इसलिए आने वाले समय में दिल्ली की जनता उनसे इसका हिसाब माँगेगी।

 सचदेवा ने कहा कि राजतंत्र की मानसिकता वाले अरविंद केजरीवाल की कहानी अब सौ रुपया के चप्पल और दो रुपये के क़लम से नहीं लिखी जाएगी बल्कि अब उनकी कहानी वे सभी दस्तावेज़ लिखेंगे जिन में इनके भ्रष्टाचार के क़िस्से लिखे गए हैं।

 सचदेवा ने कहा केजरीवाल के शीशमहल बंगले की साज सज्जा का नजारा कुछ ऐसा है जैसा अक्सर तानाशाहों के बंगलों में दिखता है।

मनोज तिवारी ने कहा कि यह जानना काफी हैरान करने वाला विषय है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के शीश महल में लगा हुआ टॉयलेट सीट सोने का है। उन्होंने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के घर में 12 गोल्ड टॉयलेट सीट का लगना जो खुद को आम आदमी कहता हो काफी हैरान करने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मेरी सलाह है कि जल्दी से 12 टॉयलेट सीट का हिसाब अरविंद केजरीवाल दे दें नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता ईट से ईट बजाने का काम करेंगे और आपके आवास में घूसकर इसका हिसाब पूछेंगे। चोरी का एक लेवल होता लेकिन अरविंद केजरीवाल उस लेवल को भी पीछे छोड़ चुके हैं।

श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो शीशमहल बनवाया उसके लिए उन्होंने नक़्शा तक नहीं पास करवाया और साथ ही दर्जनों पेड़ अवैध रूप से कटवा दिया। दिल्ली में कोई छोटा सा घर भी बनाता है तो तुरंत नोटिस आ जाता है और उसे तुड़वा दिया जाता है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अपने शीश महल बनाने में किसी भी नियम का पालन नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों के फ़्लैट को तोड़कर शीश महल में मिला लिया गया इतना ही नहीं शीशमहल को सबसे छुपाया गया क्योंकि अब उसकी हक़ीक़त सामने आई है। खुद को आम आदमी कहने वाले मुख्यमंत्री किस तरह ऐश आराम की ज़िंदगी जी रहे थे आज साफ है।

सांसद श्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ढोंगी मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। दिल्ली की जनता के लिए कई वायदे किए लेकिन सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। दिल्ली में आज उन्हें सिर्फ इसलिए ढूंढा जा रहा है ताकि उनसे सोने के बने टॉयलेट सीट का हिसाब पूछा जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने शीशमहल ही नहीं बल्कि जलबोर्ड घोटाला, शराब घोटाला सहित कई घोटाले देखे हैं इसलिए अबकी बार इस घोटालेबाज सरकार को सत्ता से ही उखाड़ फेंकने का मन जनता बना चुकी है।

श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को लूटा है। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब की दिल्ली सरकार घाटे में गई है और दिल्ली जल बोर्ड जो लाभ में होता था आज 70000 करोड़ के घाटे में चल रहा है। कई ऐसी घटनाएं हैं इसको लेकर आज दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के सवालों के कटघरे में खड़ी है उन्होंने कहा कि इस झूठे बेईमान और भ्रष्टाचार सरकार की घोटाले की चर्चा हम जन-जन तक करेंगे और आगामी चुनाव में इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

श्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पिछले दस सालों से मैं लगातार आम आदमी पार्टी में रहा। मैं बिना किसी स्वार्थ और बिना किसी लालच के काम करता रहा लेकिन आम आदमी पार्टी अब वो आप पार्टी नहीं रही जिसके लिए हम सब नौकरियां छोड़कर एक जन आंदोलन का हिस्सा बने थे।

उन्होंने कहा कि आज जो प्रदर्शन का मुद्दा है वह आम आदमी पार्टी छोड़ने के समय मैंने अपने पत्र में लिखा था। जिस व्यक्ति के बंगले में एश आराम के सामान पर इतना विवाद हो तो उसे नैतिकता दिखाते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

श्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार से वह इन्वेंटरी पीडब्लूडी के अधिकारी ने जारी की है वह बेहद चौंकाने वाली है।

श्री गहलोत ने कहा मैंने अपने आवास में रह कर आम आदमी पार्टी में राजनीति की। मै आम आदमी हूं मंत्री के नाते मुझे जो सरकारी बंगला मिला था उसमें न मैं रहा ना ही मैंने उसे देखा।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा की सरकार बनायेगी और दिल्ली की सत्ता की चाबी श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सौंपेगी।

श्री गहलोत ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के कार्य कर्ताओं में एक बहुत बड़ा शक घर कर गया है और अगर किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन में किसी नेता के प्रति सवाल है तो वह पार्टी अपने पतन की ओर है यह निश्चित है। आज सबके मन में एक ही सवाल है कि आख़िर क्या यह वही पार्टी है जिसके लिए हमने सब कुछ न्यौछावर किया क्या यह वही नेता है जो बड़ी बड़ी बातें करता था।

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी छोड़ी तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मेरे पर ED और CBI के डर से पार्टी छोड़ने का आरोप लगाया था। मैं आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं से पूछना चाहता हूँ कि वह बताए कि आख़िर मेरे ऊपर कौन सा केस है मैंने कौन सा घोटाला किया है। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि जब मैं आम आदमी पार्टी में था तब भी मैं किसी से नहीं डरता था और आज भी मैं किसी से नहीं डरता हूँ। जब मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल सतेंद्र जैन और संजय सिंह जेल में थे उस वक़्त ED ने मुझे बुलाया था तो अगर डरना होता तो मैं उस वक़्त डरता, आज मुझे किसी का डर नहीं है। अगर भाजपा के साथ जुड़ा हूँ तो यह मैं निस्वार्थ भाव से जुड़ा है और भाजपा के हर एक कार्यकर्ता के लिए मैं काम करूँगा यह मेरा सभी से वादा है।

श्री विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई झूठ के खिलाफ है। दिल्ली में एक असत्य जिसका नाम है अरविंद केजरीवाल। मोदी जी का सपना दिल्ली को संवारने का है लेकिन दिल्ली का असत्य सबके सामने आ गया। आज यमुना की स्थिति देखिए यह यमुना नहीं बल्कि इसे नाला बनाने का काम केजरीवाल ने किया है। इतना ही नहीं खुद को आम आदमी कहने वाले केजरीवाल ने आज दिल्ली में ऐसी स्थित बना दी है कि हम शीशमहल में लगे महंगे सामानों का हिसाब मांगना पड़ रहा है। आतिशी बताएं कि वह मथुरा रोड स्थित अपने मकान में रहती है या शीश महल में रहती है।

Leave a Reply

Top