
Jonshan (मुंबई) :— माजलगांव की दो जुड़वां बहनें स्वरा संतोष लालवानी और रागिनी संतोष लालवानी (उम्र-9 वर्ष) ने दुबई के शारजाह में 14वें परफॉर्मिंग आर्ट्स कल्चरल ओलंपियाड-2024 में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की बदौलत प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। डांस का शौक रखने वाली इन बहनों ने अथक मेहनत की और भारत से बाहर दुबई जाकर कल्चरल ओलंपियाड में भारत के लिए पहला स्थान हासिल किया।

- यहां आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल ओलंपियाड प्रतियोगिता में माजलगांव की स्वरा और रागिनी ललवानी ने पहला स्थान हासिल किया।
यह टूर्नामेंट दुबई में 08 नवंबर 2024 से 10 नवंबर 2024 तक वाइस ऑडिटोरियम, शारजाह में आयोजित किया गया था।
ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन, पुणे द्वारा मई-2024 में पुणे में आयोजित अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता में स्वरा और रागिनी का चयन दुबई में नृत्य प्रतियोगिता के लिए हुआ था। इस सफलता के लिए स्वरा और रागिनी ललवानी की हर स्तर से सराहना हो रही है. स्वरा और रागिनी के माता-पिता दोनों की जमकर तारीफ की और बधाई दी है.