You are here
Home > breaking news > देश का पहला राज्य जहां समान नागरिक विधेयक पास हो सकता है.

देश का पहला राज्य जहां समान नागरिक विधेयक पास हो सकता है.

Share This:


NareshTOmar (देहरादून ):–‘उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बन सकता है उत्तराखंड ucc ड्राफ्ट पर ही केंद्र सरकार भी विचार कर रही है अगर उत्तराखंड में यह ड्राफ्ट सफलतापूर्वक लागू होता है तो केंद्र सरकार जल्द ही देश में भी इसको लागू कर सकती है.

उत्तराखंड ucc लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार है

दरअसल समान नागरिक संहिता कानून केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता है और अगले बजट सत्र में हो सकता है कि केंद्र सरकार भी इसको सदन के दोनों सदनों में चर्चा हो दरअसल उत्तराखंड सरकार 3 फरवरी को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं . य़ह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री जहां सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी . 2 फरवरी को सरकार को मिलेगी यूसीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट इसके बाद कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री UCC ड्राफ्ट पर विचार-विमर्श करेगे. फिर 6 फरवरी को यूसीसी बिल विधानसभा में पेश करेगे

Leave a Reply

Top