You are here
Home > राज्य > जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास सेटेलाइट फोन मिलने से मचा हड़कंप

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक के पास सेटेलाइट फोन मिलने से मचा हड़कंप

Share This:

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एक विदेशी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया । मामले की रिपोर्ट सीआइएसफ की महिला निरीक्षक ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला राजेश शाह ने बताया कि महिला निरीक्षक सीआइएसएफ सुनीता सिंह ने शिकायत में अवगत कराया है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है। चौकी प्रभारी जौलीग्रांट ने उक्‍त विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply