You are here
Home > बिहार > बिहार के सासाराम में पुलिस चोर पकड़ने के बजाय बकरियां चराने में मस्त

बिहार के सासाराम में पुलिस चोर पकड़ने के बजाय बकरियां चराने में मस्त

Share This:

Hindnewstv डेस्क:-‐बिहार– रोहतास;—- चोरों और अपराधों के पीछे भागने वाली पुलिस आजकल बकरी चराने में व्यस्त हैं। साथी सुबह शाम बकरियों के चारे का बंदोबस्त का जिम्मा थाने के चौकीदार को सौंपा गया है,

 

 

आपको यह सुनने में भले ही अटपटा लगा हो लेकिन यह एकदम सच है जिले के कोचस थाने की पुलिस को आज से 2 दिन पूर्व गश्ती के दौरान लावारिस हालत में 5 बकरियां बरामद हुई,पुलिस उनको थाने ले आई, फिर बकरियों के मालिक की पुलिस ने तलाश की, पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई भी दावेदार नहीं मिला,

बिहार के सासाराम शहर की घटना
चोर को पकड़ने वाली पुलिस बकरी चराने में मस्त

 

अब स्थानीय लोग भी इस पर काफी चटकारे ले रहे हैं, उनका कहना है कि चोरों को पकड़ने वाली पुलिस अब सब काम-धाम छोड़कर बकरी चराने में लगी हुई है। थाने के ही एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि गश्त के दौरान थाने के कुछ दूरी पर सड़क के पास इन बकरियों को लावारिस हालत में बरामद किया गया। इसके बाद इन्हें तुरंत थाने लाया गया, एस आई के मुताबिक हर रोज चौकीदार को इसका चारा लाने का जिम्मा दिया गया है। साथ ही परिसर में जो भी घास है उसको भी बकरियां चट कर गई।

Leave a Reply

Top