You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > 180 दिन में योगी सरकार ने रचे कई इतिहास, जाने आप भी आखिर योगी सरकार ने क्या किया

180 दिन में योगी सरकार ने रचे कई इतिहास, जाने आप भी आखिर योगी सरकार ने क्या किया

Share This:

naresh tomar (lucknow)योगी सरकार 180 दिन सरकार के,

योगी सरकार के सेवा, सुशासन और जनकल्याण के 6 महीने पूरे

योगी सरकार के हजारों काम, 180 दिनों के नाम

जनता ने विश्वास जताया, योगी सरकार को दोबारा सत्ता में बिठाया

180 दिन में योगी सरकार ने रचे कई इतिहास,पहुंची सीधे जनता के पास

सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य किया तय

सीएम योगी

किसान, हर खेत को पानी, रोशन प्रदेश और निवेश को मिली रफ्तार

संकल्प पत्र के 130 वायदों में 97 को बजट में दी जगह

180 दिनों में संकल्प पत्र के वायदों के लिए 54883 करोड़ रुपये का किया प्रावधान

सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 78 हज़ार करोड़ रुपए किया गन्ना मूल्य भुगतान

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार करोड़ से ज्यादा का हुआ निवेश

180 दिनों में 55 कंपनियों ने दिए 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

5000 करोड़ रुपए की लागत से लगने वाली सात कंपनियों को आवंटित हुई भूमि

युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन

बंदियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए यूपी सरकार का नया जेल मैनुअल आया

180 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को किया गया पूरा

पुलिस विभाग में 5381 नए पदों को मिली मंजूरी, इनमें 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित श्रेणी के पद

योगी सरकार ने 180 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 21.69 अरब की अवैध संपत्तियां की जब्त

गंगा यात्रा योगी सरकार

धार्मिक स्थलों से 75,190 लाउडस्पीकर हटाए गए, 50 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की ध्वनि की गई कम

180 दिनों में योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को किया गया जनता के लिए समर्पित

Leave a Reply

Top