You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य जहां बच्चों को सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी रामायण और महाभारत

उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य जहां बच्चों को सभी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी रामायण और महाभारत

Share This:

Naresh Tomar (देहरादून) ::- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि संस्कृत के शिक्षकों और छात्रों की समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा और किसी भी संस्कृत विद्यालय को बंद नहीं होने दिया जाएगा.

संस्कृत विद्यालयों की समस्याओं के निदान के लिए मंत्री ने 5 सदस्यों की एक कमेटी बनाने की घोषणा की. इस कमेटी के अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा के निदेशक, उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय के कुलपति और संस्कृत विद्यालयों की प्रबंध समिति के 3 सदस्य होंगे. यह समिति जल्द संस्कृत विद्यालयों के सभी शिक्षकों और प्रबंध समिति के सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी और नई संस्कृत शिक्षा नियमावली को तैयार करेगी।

Leave a Reply

Top