You are here
Home > अन्य > स्वास्थ्य विभाग में वेतन भुगतान की जांच का मामला सामने आया और स्वास्थ्य विभाग में 152 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति का खेल की शुरू हुई जाँच मचा हड़कम्प8

स्वास्थ्य विभाग में वेतन भुगतान की जांच का मामला सामने आया और स्वास्थ्य विभाग में 152 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति का खेल की शुरू हुई जाँच मचा हड़कम्प8

Share This:

अमित कुमार
स्थान-बलिया यू पी
-खबर बलिया से है। जहां स्वास्थ्य विभाग में वेतन भुगतान की जांच का मामला सामने आया है । जिसमें बड़ा खेल किया गया हैं । यू पी के अपर सचिव गोपन एवं गृह के निर्देश पर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग बलिया में हड़कम्प मच हुआ है।

मामला विभाग के 152 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन आहरण से जुड़ा हुआ है। एक शिकायत पर अपर सचिव ने पूरे मामले की जांच के निदेश दिए है।आरोप है कि 10 वर्ष पूर्व जिले में स्वास्थ्य विभाग में 152 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की फर्जी तरीके से नियुक्ति की गई थी। आरोप है कि फर्जी तरीके से नियुक्त 152 कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी होता रहा जिसमें विभागीय खेल की बू आ रही थी।

शिकायत के बाद इस मामले में बलिया तत्कालीन सीएमओ नीरज पाण्डेय एवं अन्य लिपिकों के खिलाफ केस दर्ज की गई। फिलहाल इस मामले में अपर सचिव के निर्देश पर सीओ सिटी बलिया और मुख्य कोषाधिकारी को जांच सौंपी गई है। विभागीय अफसरों और लिपिकों को 152 कर्मचारियों की नियुक्ति सम्बन्धी अभिलेख और वेतन आहरण सम्बन्धी अभिलेखों के साथ तलब किया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच हुआ है।
वही इस मामले पर बलिया सीएमओ क्या कह रहे आईये सुनाये।

Leave a Reply

Top