मध्य प्रदेश
J.S.PANDE ———-: मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में एक गावो में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में डर का माहौल पैदा होगा है. सबसे खास बात यह है कि इनमें से छह एक ही गांव के बताया जा रहा है. गांव के एक नाई ने संक्रमित कपड़े से कई लोगों की हजामत बनाई थी इसके बाद कटिंग सेविंग करने वाले अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
इंदौर से होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले मनोज कुशवाहा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुलासा हुआ कि उसने संक्रमण के दौरान गांव के ही एक नाई से कटिंग सेविंग कराई थी। नाई ने लोगो को संक्रमित कपड़ों का उपयोग करते हुए 8 से 10 लोगों के हजामत बनाई थी. इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट में गांव के 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं. फिलहाल प्रशासन ने खरगौन जिले के इस गांव को पूरी तरह सील कर दिया है. गावो बड़गांव के इस गांव की सभी सीमाएं पूर्व तहसील कर दी गई है. मनाया जा रहा है कि 2 या 3 दिन में इस गांव से और पॉजिटिव के सामने आ सकते हैं