You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > बदायूँ मेडिकल कॉलिज को कोविड-19 की मिली स्वीकृति,4.5करोड़ की धनराशि रिलीज,पूर्व सांसद ने जनता को दी थी मेडिकल कालेज की सौगात

बदायूँ मेडिकल कॉलिज को कोविड-19 की मिली स्वीकृति,4.5करोड़ की धनराशि रिलीज,पूर्व सांसद ने जनता को दी थी मेडिकल कालेज की सौगात

Share This:

बदायूँ,
ASHU BANSAL ———: बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज मैं कोविड-19 के सैंपल की जांच के लिए माइक्रोबायोलॉजी
लैब के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है साथ ही इसके निमार्ण हेतु 4.5 करोड रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की गई ।इस माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोविड-19 के लेवल 3 सैंपल्स की जांच की जाएगी।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर माइक्रोबायोलॉजी लैब का निर्माण करवाया जाएगा जिससे कोविड-19 के सैंपल्स की जांच अब बदायूं में ही हो सकेगी । सैम्पल जांच के लिए लखनऊ,बरेली अथवा अलीगढ़ भेजने की आवश्यकता नही होगी। इस माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोविड-19 के लेवल -3 के सैंपल्स की जांच की जाएगी।

बदायूँ मेडिकल कॉलिज


उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं लोकसभा से तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र यादव के अथक प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदायूं जैसे अत्यंत पिछड़े जनपद की जनता को यह अनमोल सौगात मिल सकी थी।
आशु बंसल,बदायूँ

Leave a Reply

Top