उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सब्जी वाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शहर में हड़कंप मच गया आसपास की बस्ती में इसे लेकर दहशत फैल गई। खबर मिलने के बाद तकरीबन 2000 लोगों ने खुद कोरनटाइम कर लिया। यह चिंताजनक मामला थाना हरी पर्वत के फ्रीगंज क्षेत्र के चिमनलाल बाड़े का है। शुक्रवार को 24 लोगो को कोरोना सक्रमण की रिपोर्ट में यह सब्जी वाला भी शामिल है. इसके बाद यह क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है.
देशभर में कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है लेकिन संक्रमित के परिजनों ने बताया कि लॉक डाउन में ही सब्जी बेचने शुरू कर दी थी इससे पहले में ऑटो चलाता था. लॉक डाउन में यह सब्जी और फल बेचने लगा. सब्जिया सिकंदर मंडी से लाता था 5 दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी इसके बाद वह टेस्ट कराने गया वहां उसको भर्ती कर लिया था। कल की रिपोर्ट में पता चला कि वह करोना पोजटिव है.
कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले आने के साथ जिले में संख्या बढ़कर 196 हो गई है आगरा में कुल 5 लोगों को की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जबकि 13 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों में 73 का संबंध दिल्ली निजामुद्दीन में तबलीगी जमात कार्यक्रम से है.