अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की प्रेस ब्रीफिंग:
ASHIS KUMAR SINGH ——–: आज मुख्यमंत्री ने team11 की जो महत्वपूर्ण बैठक की है उसमें जो प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश दिया है उसी क्रम में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश आ गए हैं दो चरणों में कार्रवाई करनी है उनका 3 मई तक सख्ती से पालन कराना है 20 तारीख से कतिपय शर्तों के साथ कुछ क्षेत्र में इकोनामिक एक्टिविटीज को बढ़ाया जाएगा इस पर मुख्यमंत्री ने कहा है ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा उच्च शिक्षा में भी प्राविधिक द्वारा व्यवसायिक शिक्षा में मेडिकल में भी इसकी व्यवस्था संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए गए हैं इसे एक स्थाई व्यवस्था के रूप में छात्रों के हित में लागू किया जाए ऑनलाइन व्यवस्था को बृहद रूप लागू करने के लिए विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अब तक 31949 ही कंटेंट तैयार कर लिया गया है 229000 छात्रों को डाउनलोड कर पहुंचा दिया गया 75225 ऑनलाइन क्लासेज संपादित की जा चुकी है 55046 ऑनलाइन फैकल्टी में भाग ले चुकी है
मुख्यमंत्री ने कहा है कि रजिस्ट्री के ई स्टांप खरीदने और बेचने की अनुमति आज से दी जा रही है न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्यालय भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं प्रदेश में जो भी सचिवालय हैं माननीय मंत्री जरूरी स्टाफ के साथ बैठ सकते हैं पेट्रोल पंप सीएनजी एलपीजी डीजल आदि कि सप्लाई पूरी तरीके से खोल दी जाएगी जिला प्रशासन पहले से खुला है मंडियों में सोशल डिस्टेंस इन का पालन कर उसे चालू किया जाएगा गेहूं क्रय का कार्य जो चालू हो गया है उसका प्रचार जरूर करना चाहिए।
जगह-जगह पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया जो भूसा बैंक बनाने का पशुपालन विभाग को निर्देश दिया है निराश्रित पशुओं को भी भोजन व्यवस्था करें।