You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > सड़क पर 2 हजार के नोट बिखर गये,कोरोना इंफेक्शन के डर से किसी ने छुवा तक नहीं 

सड़क पर 2 हजार के नोट बिखर गये,कोरोना इंफेक्शन के डर से किसी ने छुवा तक नहीं 

Share This:

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में खतरा है यह संक्रमण बड़ी तेजी से दुनिया में फ़ैल रहा है. दुनिया के 190 से ज्यादा देश इसकी चपेट में है और अभी तक 87हजार जाने जा चुकी है. इलाके में बेहद जरूरी स्थिति में ही बाहर निकलने के आदेश हैं. बाहर निकलने पर लोगों को संक्रमण का डर कितना है इसकी एक बानगी दिल्ली में सामने आई.

एक वीडियो दिल्ली के बुध विहार से सामने आ यहां एक शख्स की जेब से 2000 के कुछ नोट रोड पर गिर गए। रोड पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है अगर करोना जैसी महामारी ना होती तो लोग इन नोटों को उठाने के लिए झीना झपटी कर रहे होते लोग.  लेकिन कोरोना वायरस का इंफेक्शन इतना ज्यादा है कि नोट को किसी ने छुआ भी नहीं।  


२००० के नोटों पर पत्थर

कोरोना वायरस के इंफेक्शन का इतना बुरा डर है कि लोग यह चर्चा जरूर करते रहे की कहि यह नोट कोरोना इन्फेक्टिड तो नहीं हे, लेकिन किसी ने नोटों को उठा तक नहीं बाद में भीड़ बढ़ती देख पुलिसवाला वहां पहुंचता है। और उन २००० के नोटों पर पत्थर रखवाता है और भीड़ को अपने घर जाने के लिए बोलता है. थोड़ी देर बाद में वह शख्स आया और अपने नोट उठाने लगा तो पुलिस ने सख्त आदेश देते हुए इस शख्स को छोड़ दिया। 

Leave a Reply

Top