Naresh Tomar———-: देश में कोरोनावायरस के जारी कहर के बीच ओडिशा सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है 21 दिन के लॉक डाउन खत्म होने से पहले ही ओडिशा सरकार ने लॉक डाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की कि 17 जून तक राज्य के सभी शिक्षण संस्था भी बंद रहेंगे।उन्होंने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा को शुरू करने की अपील की बता दें।
पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का ऐलान किया उड़ीसा सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त में आया जब देशव्यापी को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने . दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई है शनिवार 11 अप्रैल शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉक डाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम फैसला लेंगे। और इस दौरान किसे निपटने इसकी भी तैयारी के बारे में जानकारी ली. पीएम सरकार के सूत्र बताए कई राज्यों के अनुरोध मिलने के बाद सरकार लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है जबकि देश में महामारी के चलते कुल 104 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से कुल 5095 लोग संक्रमित हैं. जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वास्थ्य में 472 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में कुल 1135 सक्रिय मामलों के साथ महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां 107 मरीज मिलने के बाद ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. आज दिल्ली में 92 मामले नए आए हैं जिसमें सारे के सारे तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं दिल्ली में भी कोरोना महामारी के एक साथ इतने मामले सामने आने से बुरी स्थिति खड़ी हो गई है.दिल्ली सरकार पूरी तैयारी में जुटी हुई है।