Naresh Tomar: पदेश में कोरोना वायरस के कारण जारी 21 दिन लॉक डाउन खुलने के बाद यात्रियों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और सामाजिक दूरी कायम रखने के मापदंडों के अलावा रेलवे ने सारी जरुरी तैयारी अभी से शुरू कर दिए गये। रेलवे सबसे पहले यात्रा करने वालों लोग लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने की शर्त के साथ ही अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए सभी को आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल करने की हिदायत दे सकता है.
जो व्यक्ति स्वस्थ होगा वहीं रेल में यात्रा कर सकता है
करोना एक वैश्विक महामारी के चलते 25 मार्च से जारी देशभर में लॉक डाउन के तहत रेलवे ने अपनी सभी रेलगाड़ी स्थगित कर दी थी. रेल यात्रा फिर से शुरू करने के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे अपनी यात्राएं चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगा। रेल सेवाएं फिर से किस तरह बहाल की जाए रेलवे अपने 19 मार्च के उस फैसले पर विचार करेगी। जिसके चलते रेल यात्रियों को टिकट पर मिलने वाली सभी छूट को बंद कर दिया गया था।
यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा जांच की प्रक्रिया को भी निर्धारित किए जाने की जरूरत है. रेल यात्रा शुरू होने के बाद सभी यात्रियों के मुंह पर मास्क पहनने की अपील की जाएगी। साथ ही आरोग्य सेतु एप का भी इस्तेमाल करने को कहा जाएगा। स्वास्थ्य सेहतमंद यात्री कोई सफर करने के लिए स्टेशन पर भेजा जाएगा।