अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की प्रेस कांफ्रेंस -अभी तक 305 केस आये ,27 नए,21 जमातियों के,नॉएडा,लखनऊ,शामली,आगरा,कौशम्बी,बिजनौर के शामिल ! 14 के बाद लॉकडाउन के बारे में ये बताना है कि 14 के बाद लॉक डाउन खुल पायेगा ,ये अभी तय नहीं…अगर केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो संभव नहीं |
उत्तर प्रदेश में अब तक 305 कोरोना पॉजिटिव मिले —– पिछले 24 घंटे में 27 केस मिले ——- 27 में से 21 तबलीगी जमात के
एकीकृत आपदा नियंत्रण केंद्र का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन।
पूरे प्रदेश के हर एक कोने पर राहत कार्य पहुंचाए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राहत की टीम बड़े स्तर पर कर रही काम।
लखनऊ
फूल बाग इलाके को पुरी तरह किया गया सील,फूल बाग इलाके से दो लोग मिलें संक्रमित
इलाके में जाने वाले रास्ते पर बैरिकेट कर चप्पे चप्पे पर लगाई गई फोर्स
रहमानिया मस्जि़द से दो संक्रमित मिलने के बाद पुरे इलाके को किया गया सील।
सदर इलाके के बाद फूलबाग भी पुरी तरह सील किया गया।
लखनऊ
Team11 की बैठक हुई खत्म,टीम 11 की बैठक में मेडिकल व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर हुई बड़े स्तर पर चर्चा
24 मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग व्यवस्था को अपग्रेड करने के दिए गए निर्देश,मेडिकल कॉलेज में बायो सेफ्टी लैब स्थापित करने की संदर्भ में हुई चर्चा
14 नए बनने वाले मेडिकल में भी बायो सेफ्टी लैब की हो व्यवस्था,कोरोना के साथ आगे आने वाली बीमारियों के लिए भी टेस्टिंग लैब रहे व्यवस्थित: मुख्यमंत्री
—
लखनऊ- कमाण्ड में भर्ती सेना दंपत्ति के पोते की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,लखनऊ की पहली कोरोना संक्रमित मरीज की सास, ससुर के बाद अब उसके ढाई साल के बेटे में हुई कोरोना की पुष्टि
सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखे गए थे परिवार के साथ लोग,सिविल अस्पताल से बच्चे को केजीएमयू किया जा रहा रेफर
With thanks & Regards,NARESH TOMAR,