Naesh Tomar ——-: आज से सीबीएसई बोर्ड दुवारा 9 :30 पर पहली ऑनलाइन क्लासें शरू कर दी हे.आज दो क्लास होगी पहली साइंस और दूसरी गणित के क्लास 10:50 पर शरू होगी। सीबीएसई ने यह ऑनलइन क्लास इस लिए शरू की हे जिससे सीबीएसई के छात्रों पर पढाई का कोई असर न हो।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक ने कहा है कि देश के शिक्षण संस्थाओं को खोलने का फैसला 14 अप्रैल के बाद होगा। अगर स्कूल कॉलेज आगे भी बंद रखने पड़े तो मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि इसमें छात्रों का कोई नुकसान ना हो.एचआरडी मंत्री ने कोरोना वायरस की स्थिति पर 14 अप्रैल को समीक्षा करने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है। उनका मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि यदि स्कूल कॉलेज को 14 अप्रैल के बाद खोलना पड़ा तो इसमें छात्रों का किसी तरह का कोई नुकसान ना हो. जिससे छात्रों की पढ़ाई लिखाई पर किसी तरह का कोई असर न देखने को मिले।