You are here
Home > राज्य > दिल्ली > अलर्ट – आतकवादी हमला हो सकता है दिल्ली में और यूपी, उत्तराखंड के तब्लिकी जमात के लोग गिफ्तार हुए,

अलर्ट – आतकवादी हमला हो सकता है दिल्ली में और यूपी, उत्तराखंड के तब्लिकी जमात के लोग गिफ्तार हुए,

Share This:

news delhi ——-: इन विदेशी मोल्ला मौलवी को जब मस्जिद में इनको गिरफ्तार करने पहुंचे तो पुलिस पर पथरबाजी की गयी। साथ ही दिल्ली पुलिस को दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर  दिया हे ,खा जा रहा हे की isis का चेतावनी दी हे की पुलिस की पाकिट पर आतकवादी हमला हो सकता ,कहा  यह जा रहा की वूल्फ अटैक हो सकता हे .पुलिस को अलर्ट कर  दिया है ,साथ ही पोलिस पाकिट पर अकेले न रहे। 

उत्तराखंड ——-:निजामुद्दीन तब्लिगी जमात मामले में दो मुकदमे दर्ज।उधमसिंहनगर,श्रीनगर में मुकदमे दर्ज कराये गये.तब्लिगी जमात में 26 लोग प्रदेश गये वो अभी वही है,1 जनवरी से अभी कुल 713 लोग जमातों से प्रदेश आये,  पिछते 28 दिनो में 173 लोग वापस आए-अशोक कुमार,बीते 28 दिनो में आये सभी लोगो को कोरोनटाइन किया गया,डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने दी जानकारी

मस्जिद से पटना से विदेशी मौलवी गिरफ्तार 

उत्तरप्रदेश   —-: मऊ  जिले में अलग अलग तबलीगी जमातो में शामिल हुए 117 लोगों को
 किया  गया  आइसोलेट.इनमें 15  हजरत निजामुद्दीन जमात में  शामिल थे.

जिले के अलग अलग हिस्सों में  अलग अलग लोगों के घर रुके थे जमाती.#Lucknow- #TabligiJamat से जुड़े लोगों की तलाश जारी, कैसरबाग, मड़ियांव, काकोरी समेत 5 जगहों पर छापेमारी, लखनऊ में 24 विदेशियों के मिलने से हड़कंप

मऊ शहर कोतवाली, दक्षिण टोला, मोहम्मदाबाद, और कोपागंज थाना क्षेत्र  में रुके थे  जमाती.
आज भी वीसी करेंगे सीएम योगी, शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास से होगी वीडियो कांफ्रेंसिंग, आज आगरा और बरेली मंडल की वीसी करेंगे सीएम।

लखनऊ —–:आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों के डीएम, एसएसपी, सीडीओ, सीएमओ के साथ दोनों मंडलों के कमिश्नर, एडीजी और आईजी वीसी में होंगे शामिल।: लखनऊ—-: डीजी स्तर के 2 आईपीएस अफसरों के रिटायरमेंट के बाद 4 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती

डीजी साहब जावीद अहमद कल हो गए रिटायर

 डीजी सीबीसीआईडी वीरेंद्र कुमार भी कल हो गए रिटायर,विश्वजीत पात्रा नए डीजी सीबीसीआईडी ,चंद्रप्रकाश को डीजी विशेष जांच,ब्रजराज डीजी पीटीसी मुरादाबाद,आरके विश्वकर्मा डीजी फायर सर्विस बने,आरके विश्वकर्मा डीजी भर्ती बोर्ड के साथ डीजी फायर सर्विस का भी चार्ज देखेंगे
आगरा :——-:राजधानी दिल्ली के निजामुददीन इलाके में तबलीगी जमात में शामिल लोगों का आगरा में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा,आगरा में अबतक 118 लोगों को क़्वारेण्टाइन किया गया,शहर की 10 मस्जिदों में सभी 118 लोग आकर रह रहे थे,

मेरठ के सरधना से मस्जिद से विदेशी मौलवी गिरफ्तार 

13 दिल्ली,13 मध्यप्रदेश,राजस्थान बांकी है आगरा के रहने वाले जमाती,जमात में शामिल किसी ने भी छुपाई विदेश से आने की बात तो होगा मुकदमा दर्ज,आगरा पुलिस और प्रशाशन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन की कर रखी है शुरुवात,अब तक आगरा ने 118 को किया चिन्हित ,जिनकी 15 मार्च के बाद कि है ट्रेवल हिस्ट्री जांची जा रही है। 

28 जमाती लोटे है निजामुद्दीन से जो तबलीगी जामात से जुड़े हए हैं, इन सभी पर विशेष रूप से रखी जा रही है नजर,सभी को आगरा सिकन्दरा क्षेत्र में मधु रेसॉर्ट मे बने क़्वारेण्टाइन सेंटर में रखा,कुछ देर में तीन अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा इन्हें शिफ्ट,स्वास्थ विभाग की टीम,पुलिस और प्रशासन के लोग रख रहे है नज़र।

HIND NEWS TV ———– NARESH TOMAR ————————– 9410767620

Leave a Reply

Top