You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > दावा,चीन के वैज्ञानिकों ने 99प्रतिशत तक कोरोना को ख़त्म करने की लिए नैनो मेटेरियल विकसित किया  

दावा,चीन के वैज्ञानिकों ने 99प्रतिशत तक कोरोना को ख़त्म करने की लिए नैनो मेटेरियल विकसित किया  

Share This:

कोरोना वायरस की महामारी  लगभग पूरी दुनिया में फैल चुकी है बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का दावा करने वाले देश भी कोविड-19 के सामने हत्यार  डाल चुके हैं। आखिर अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या चीनी वैज्ञानिकों ने पहले से ही करोना कि महामारी से लड़ने के लिए एक हथियार विकसित कर लिया था.
 

दरअसल चीन के एक अखबार ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि चीन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नैनो मेटेरियल को विकसित किया है। जो को  कोरोना को डीएक्टिवेट करने में सक्षम है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी वैज्ञानिकों की एक टीम ने बीमारी से निपटने के लिए यहनया  तरीका विकसित करने का दावा किया है. यह कोई दवा या योगिक नहीं है बल्कि कुछ नैनो मैट्रियल है गौरतलब है कि चीन में कहा गया था कि उनके देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना मुकाबला करने के लिए एक ऐसा नैनोमेटेरियल बना है जो कोविड-19 को 99.99 प्रतिशत तक अवशोषित कर सकता है

Leave a Reply

Top