rahul kumar : भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों को निवेदन किया कि वह जहां भी है वह जहां भी हे वही रहकर करोना महामारी के कारण जो लोग घर नहीं पहुंच पा रहे है या गरीब है.
ऐसे लोगों को सभा सभी यूनियन पदाधिकारी उनकी गरीब लोगों को राशन बांटने की और उन मजदूर को खाना खिलाने का काम करें।
संजीव तोमर के अनुसार भारतीय किसान यूनियन तोमर कोरोना वायरस जैसी महामारी से आज जिस तरह के हालत है उनको देखते हुए देश के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. यूनियन द्वारा लोगों को एक घर आटा, दाल ,चावल, तेल, साबुन, और घर में प्रयोग होने वाली अन्य वस्तुएं बिना कोई धन लिए गरीब लोगों को बांटी जा रही है.
लोग राज्य या राज्य के बाहर के हैं अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जनता कर्फ्यू के दौरान उनके खाने की व्यवस्था भी अच्छी तरह भारतीय किसान यूनियन तोमर द्वारा की जा रही है. और गरीब लोग जिनको काम न मिलने के कारण रोटी खाने के लाले पड़ गए हे . इसे गरीब परिवार को खाने के लिए निशुल्क भोजन देने कि जिस तरह व्यवस्था की गई है. मजदुर और वह गरीब परिवार आज भारतीय किसान यूनियन तोमर और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर को दिल से धन्यवाद दे रहे हैं.
aaj भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों कि बहुत ही अच्छी पहल युवा जिला महासचिव दीपक त्यागी ने गांव वासियों को निःशुल्क मास्क साबुन बांटे .