Naresh Tomar ——- पूरी दुनिया के देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे। हैं चाइना के वुहान शहर से शुरू हुआ यह वायरस धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या इटली की है उसके बाद चाइना का नंबर है. अभी भी कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे निपटने के लिए अपने देश का खजाना खोल दिया है इमरान खान ने 1.13 अरब रुपए के पैकेज का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री इमरान खान ने आर्थिक पैकेज कोरोना से जंग और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले इसके प्रभाव को देखते हुए घोषित किया। पहले ही पाकिस्तान कर्ज के बोझ से दबा हुआ है। पाकिस्तान की खराब माली हालत किसी से छिपी नहीं है। अभी पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक और कई अन्य देशों से कर्ज की गुहार लगाई थी। वल्डॅ बैंक ने पाकिस्तान को कर्ज मिलने के बाद इमरान खान ने वित्तीय पैकेज का ऐलान किया।
इमरान खान ने कहा कि मजदूरों को 250 दिए जाएंगे जो संकट में है इसके अलावा गरीब परिवार को मिलने वाले भत्ते 2000 से बढ़ाकर3000 कर दिया है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस को देखते हुए देश के पेट्रोल डीजल की भारी कमी की गई है. पहले से ही पाकिस्तान महंगाई की मार झेल रहे था। उसके बाद कोरोना वायरस ने पाकिस्तान को और परास्त कर दिया है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 900 लोग संक्रमित हैं। और 7 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान में कोरोना वायरस की संख्या लगातार बढ़ रही हे. पाकिस्तान सरकार के हाथ पांव फूलने लगे है। पाकिस्तान से डर इस कदर बढ़ रहा था कि पाकिस्तान को अपनी सेना उतारने पड़ी। अभी भी पाकिस्तान में रोज नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है.
HIND NEWS TV —- NARESH TOMAR – 9410767620