
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर बुलंदशहर में बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को सीबीसीआईडी (CBCID) ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर पिता की हत्या करने का आरोप है. बता दें पिछले साल अक्टूबर में हाजी अलीम के आवास पर बेड रूम में उनका गोली लगा शव बरामद हुआ था

हाजी अलीम के बेटे अनस
. बुलन्दशहर पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को CBCID ने किया गिरफ़्तार बुलन्दशहर बसपा के पूर्व विधायक के आवास के बेड रूम मे लोगी लगा मिला था शव ,CBCID की मेरठ टीम कर रही है मामले की जांच SP मोहनी पाठक ने किया गिरफ़्तार बुलन्दशहर कोर्ट मे बहुत जल्द CBCID करेगी आरोपी कोर्ट में पेश करेगी