यस बैंक के डूबने की कगार पर पहुंचने के बाद अब एक और बैंक की और चिंता बढ़ गई है,सोशल मीडया में भी इस बैंक के डूबने की ख़बर आ रही है। पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक और यस बैंक के ग्राहक पहले ही बैंक की डूबने के बाद चिंता में है. बल्कि सरकार बार-बार लोगों के जमा पैसों का पूरा भरोसा दे रही है. इसके बाद एक बैंक की ओर से भी खबर आ रही है कि वह भी डूबने कगार पर है. यह बैंक है कर्नाटका बैंक, लेकिन कर्नाटका बैंक ने अपने ग्राहकों को आश्वस्त किया है. उन्होंने कहा है कि बैंक में जमा उनका धन बिल्कुल सुरक्षित है. बैंक के किसी भी जमा करता को घबरान की जरूरत नहीं है. इससे पहले आरबीएल बैंक, ग्रुप वैश्य बैंक भी इस तरह की एडवाइजरी जारी कर चुका है.
जिन बैंकों द्वारा एडवाइजरी जारी की है. उसमें कर्नाटक बैंक। आरबीएल करूर वैश्य बैंक, कर्नाटक बैंक में जमा करता को उनके पैसे की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए। बुधवार को कहा कि उनके बैंक का आधार मजबूत है. और उनके पास जरूरत के लिए पर्याप्त मात्रा में पूंजी है. बैंक ने कहा कि जमा करता को घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन जिस तरह सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि कर्नाटक बैंक डूबने वाला हे उससे बैंक के खाताधारकों को भी टेंशन है.