भारत में होने वाले आईपीएल पर लगातार कोरोना का बढ़ता हुआ खतरा पड़ सकता है. भारत में रोज नए मामले कोरोना वायरस के सामने आ रहे हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि देश की सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग आईपीएल को टाला जा सकता है.आज डॉक्टरों को टीम ने चेतावनी दी है की आईपीएल में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को गेंद करते समय गेंद पर थूक लगाकर ना चमकाएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो उससे दूसरे व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की ज्यादा संभावना प्रबल हो जाती है. जहां एक ओर आईपीएल टालने की अटकलें लगाई जा रही है वहीं बीसीसीआई ने यह कहते हुए मना कर दिया कि आईपीएल अपने तय समय पर ही होंगे।
बता दें कि 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। पहला मैच इससे पहले भी कोरोना वायरस से देश विदेश में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया कि वायरस फैलने का डर इन देश को टूर्नामेंट को आयोजनों को लग रहा था.दुनिया भर में अपने पास आ रहे खतरनाक वायरस का खतरा बढ़ता देख रहा है. 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाले मुकाबले होगा। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि देश भर में फैले कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई गंभीर है. आईपीएल शुरू होने में अभी समय है अभी तक आईपीएल को टालने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं और हम सावधानी बरतेंगे।
भारत में अब तक 45 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खतरनाक वायरस चलते दुनिया भर में कई खेल आयोजन पहले ही रद्द हो चुके हैं.जो हो रहे है वह आयोजन बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजित किए जा रहे हैं. इस साल अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है. इस महामारी से दुनिया भर में 38 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। और दुनिया में अब तक 3000 से ज्यादा पीड़ित तो चीन में ही है. इसके अलावा इटली अमेरिका पाकिस्तान इराक ईरान में भी कई सगंदिध मिल चुके हैं.