
डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा में पहुंच चुके हे ट्रम्प अहमदाबाद पहुंच चुके हे.पहले ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे और वहां आश्रम में राष्र्टीयपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन किये हमारे राष्टीय पिता किसे अपने जीवन में सादगी बनाये रखी।
ट्रम्प ने विजिटर डायरी में लिखा की मेरे ग्रेट मोदी लिखा और साथ हे महात्मा गाँधी के चरखे भी चलाया। उसके बाद ट्रम्प सरबारमती से अमहमदाबाद में रोड शो किया। इस दौरान सड़को पर लाखो लोगो ने ट्रम्प और फ़ास्ट लेडी का लोगो न हाथ हलकार अभिन्दन किया। साथ में मोदी भी रोड शो में रहे . इस दौरान देश भर की झांकिया भी ट्रम्प यात्रा का अभिनदन कर रही है