योगीराज में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गांव पूरनपुर में एसडीएम का अजीब आदेश किसान की मुछ कटवाने का सामने आया है. एक किसान अपनी शिकायत एसडीएम से करने गया था. लेकिन साहब को इस किसान की मुंह पर मुछ देख कर इतना गुस्सा आया की उसकी मुछ कटवाने का आदेश मौके पर ही दे दिया।
किसान अन्य अधिकारियों के पास अपनी शिकायत दर्ज करा चुका था। लेकिन महीनों अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी अभी तक उसकी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने निस्तारण तो नहीं किया तो बेचारा किसान एसडीएम साहब के पास आ गया। किसान की समस्या का निस्तारण तो नहीं हुआ। लेकिन किसान की मूंछ देकर एसडीएम साहब जरूर ताव में आ गए. एसडीएम साहब ने एक अजीब सा आदेश देते हुए कहां की इस किसान की तुरंत मुछ मुंडवा दो, उस किसान की मूछें मुड़वा दी.
साहब किसान की बड़ी बड़ी मुछ देखकर भड़क गए. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में आए दिन अधिकारी संबंधित शिकायतों का निपटारा तो नहीं करते लेकिन अजीब गरीब आदेश पारित कर देते है।कहीं न कहीं विभागों से परेशान व्यक्ति को जरूर कुछ ना कुछ अजीब आदेश दे देते हैं. इससे पहले सामूहिक विवाह में शिक्षकों को आने वाली दुल्हनों का मेकअप करने का फरमान जारी कर दिया था.इसे कहि न कहि सर्कार की छवि धूमिल जरूर होती हे।