You are here
Home > breaking news > नॉएडा में रूचि न लेने में 12 पुलिस चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,आगे हो सकती हे थाना इंचार्ज पर जल्द कार्यवाही 

नॉएडा में रूचि न लेने में 12 पुलिस चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर,आगे हो सकती हे थाना इंचार्ज पर जल्द कार्यवाही 

Share This:

rahul kimar prjapati — आज नोएडा पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट के जोनल पुलिस आयुक्त के साथ गोष्टी करते हुए अपराधों की समीक्षा की गई .नोएडा जिला क्षेत्र में किस तरह के अपराध सबसे ज्यादा होते हैं . उन अपराधों पर किस तरह अंकुश लगाया जा सकता है. साथ ही जिन चौकिया क्षेत्र में उन अपराधों पर अंकुश लगना चाहिए था. उन पर संबंधित चौकी क्षेत्र के प्रभारी ही रुचि नहीं ले रही हैं. वेरिफिकेशन में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है. आज पुलिस आयुक्त द्वारा 12 चौकी प्रभारी, 7  नोएडा,  2 सेंटर नोएडा, और 3 ग्रेटर नोएडा, को लाइन हाजिर किया गया है। जिनका विवरण इस प्रकार है. 

गौतमबुद्धनगर कार्य में रूचि न लेने वाले 12 चौकी प्रभारियों को किया गया लाइन हाजिर

1. उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी सैक्टर 19 थाना सैक्टर 20
2. उ0नि0 मनोज कुमार त्यागी चौकी प्रभारी गोलचक्कर थाना सैक्टर 20
3. उ0नि0 जयकिशोर गौतम चौकी प्रभारी हरोला थाना सैक्टर 20
4. उ0नि0 हरवीर सिंह चाहर चौकी प्रभारी सैक्टर 127 थाना एक्सप्रेस वे
5. उ0नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सर्फाबाद थाना सैक्टर 49
6. उ0नि0 चन्द्रकान्त शर्मा चौकी प्रभारी सोरखा थाना सैक्टर 49
7. उ0नि0 कैलाश चन्द चौकी प्रभारी सैक्टर 51 थाना सैक्टर 49
8. उ0नि0 संजय सिंह पोनिया चौकी प्रभारी परिचौक थाना बीटा 2
9. उ0नि0 सतेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी अजायबपुर थाना दादरी
10.उ0नि0 कपिल बालियान चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर
11.उ0नि0 नीलकान्त चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना सूरजपुर
12.उ0नि0 विकास यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना सूरजपुर ।
  अब नोएडा में अगर किसी निरीक्षक को थाना चौकी का प्रभार चाहिए तो उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह होगा।  अपने संबंधित क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाए।  विवेचना थाना क्षेत्र में आई है वे अविलम्ब लंबित ना रखें। बिना समय गवाएं उनको जल्द से जल्द पूरी कर फाइनल रिपोर्ट लगाए। तभी आप नोएडा में किसी चौकी या थाने का प्रभार पा सकते हैं

Leave a Reply

Top