You are here
Home > अन्य > धार्मिक अनुष्ठान में दावत खाने से सैंकड़ों लोग बीमार,25 गम्भीर जिला अस्पताल में भर्ती

धार्मिक अनुष्ठान में दावत खाने से सैंकड़ों लोग बीमार,25 गम्भीर जिला अस्पताल में भर्ती

Share This:


आशु बंसल — धार्मिक अनुष्ठान में दावत खाने के बाद सैंकड़ों लोग हुए बीमार।
25 लोग गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती।
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव पहुंची।
बदायूँ,
जनपद में धार्मिक अनुष्ठान में दावत खाने से एक गांव के सैंकड़ों लोग बीमार हो गए । जिसमें 25 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में लगातार और मरीज आ रहे है । काफी संख्या में लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं जबकि लगभग 150 से ज्यादा लोगों का गाँव मे ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैम्प किया हुआ है ।
जिलाधिकारी बदायूँ कुमार प्रशांत ने बताया कि जनपद के उघैती थाना क्षेत्र के दियोरी अमृतपुर में एक व्यक्ति के यहां धार्मिक आयोजन के उपरांत पूरे गांव की दावत थी। जिसमें गाँव के एव आसपास के क्षेत्र के हर उम्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। दावत खाने के बाद एक-एक करके लोगों की हालत बिगड़ने लगी। जिस पर उन्हें पहले तो प्राथमिक उपचार के लिए कस्बा उघैती स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि 25 लोगों की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। विभाग की टीम गांव में कैंप किए हुए हैं और चिकित्सकों की देखरेख में गांव में ही लोगों का इलाज किया जा रहा है । जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अब तक 290 फ़ूड पायजनिंग से बीमार लोगों का इलाज किया जा चुका है, वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
अस्पताल पहुंचे बीमार लोगों ने बताया कि दावत खाने से तकरीबन 450 लोग बीमार हुए हैं। जिसमें 25 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 बी0वी0 पुष्कर ने बताया है कि 25 लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजो का उपचार चल रहा है और लगातार बीमार लोग जिला अस्पताल आरहे है । सभी मरीजों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत है मरीजों का कहना है कि उन्होंने गांव में एक दावत खाई थी इसके बाद वे बीमार हुए हैं।

बदायूँ

Leave a Reply

Top