केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है. और कहा है कि सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को राजनीतिक प्ले स्कूल में भेजना चाहिए। ताकि राहुल गांधी वहां शालीनता और शिष्टाचार की बातें सीख सकें।
नकवी ने यह वक्तव्य प्रधानमंत्री को डंडे मारने की बात पर कहा.
राहुल गांधी को राजनीतिक प्ले स्कूल में भेजना चाहिए
सोनिया गाँधी से कहा अपने पप्पू को राजनीतिक प्ले स्कूल में भेजें। ताकि वह राजनीति की एबीसीडी गरिमा और भाषा संस्कार सीख सकें। उन्होंने कहा कि सामान्य मानसिक संतुलन वाला कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री को डंडे मारने की बात नहीं कह सकता।
सामान्य मानसिक संतुलन वाला कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री को डंडे मारने की बात नहीं कह सकता
भाजपा के अल्पसंख्यक नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर नकवी ने कहा मुझे नहीं मालूम कौन लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं हमारी पार्टी में ना तो कोई एंटी का बोल लगा और ना ही एग्जिट का जिसे जाना है। वह जाए जिसे आना है वह आये. nrc केसमर्थन में कहा कि हम फिर बोल रहे हैं कि किसी भी भारतीय नागरिक को इस कानून से कोई खतरा नहीं है. वही साइन बाग और अन्य शहरों में cca और nrc के विरोध पर जो लोग देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। और लगातार इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं. इससे इसमें ऐसी पार्टी और लोग भी शामिल है. जो जनतंत्र की मार से घायल हुए हैं. देश में यह पहली घटना है जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.