

दिल्ली के बदरपुर विधानसभा से आप के असंतुष्ट विधायक नारायण दत्त शर्मा जो अभी दिल्ली से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उन पर कल रात उन पर हमला किया गया। जिसमें बदरपुर से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा जो फिलहाल बीएसपी के प्रत्याशी हैं. उन पर 8 से 10 लोगों ने हमला किया इस पर नारायण दत्त शर्मा का कहना है कि विरोधी इस बात से लेकर परेशान है कहीं भी बदरपुर से चुनाव ना हार जाए। इन लोगों ने एक चुनावी सभा से वापस लौटते समय उन पर हमला कर दिया। हमले के वक्त वे वाहन में ही थे. हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए कांच के टुकड़े नारायण दत्त शर्मा को भी लगे है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए .
नारायण दत्त शर्मा वर्तमान में बदरपुर सीट से विधायक
अपने ऊपर हमले को विपक्ष पर आरोप लगाया है . बता दे कि नारायण दत्त शर्मा वर्तमान में बदरपुर सीट से विधायक है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. इसके बाद वह भाजपा से बदरपुर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. यह वही विधायक है. जिन्होंने मनीष सिसोदिया पर 20 करोड़ के बदले बदरपुर का टिकट भू माफियाओं को बेचने का आरोप लगा था. 2015 के विधानसभा चुनाव में बदरपुर सीट से नारायण दत्त शर्मा 50000 वोट से जीत कर कांग्रेस के नेता रामसिंह को हराकर आम आदमी पार्टी के विधायक बने थे.