naresh tomar—- पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी में अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष को पीएफआई का सक्रिय सदस्य होने पर गिरफ्तार किया है. 2017 से पीएफआई के सक्रिय सदस्य शोएब के पास से चंदा उगाई वाली रसीद की 10 बुकलेट मिली है. शोएब पीएफआई के सरगना नसरुद्दीन के साथ मिलकर लोगों से चंदा उगाई करता था।
सक्रिय सदस्य शोएब को गिरफ्तार किया, बिजनौर के मोहल्ला जुलाहा का निवासी
बिजनौर में उत्तर प्रदेश पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय सदस्य शोएब को गिरफ्तार किया है जो जिला बिजनौर के मोहल्ला जुलाहा का निवासी है। पुलिस जांच कर रही है की पूर्व आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके शोएब ने चंदा इकठा किया है क्या वह चंदा एनआरसी और सीसीए के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए हिंसात्मक प्रदर्शनो में पर खर्च किया गया है. और पीएफआई के सरगना नसरुद्दीन के साथ मिलकर वह किसी तरह के असामाजिक तत्वों के साथ तो नहीं मिला हुआ था. और प्रदेश में हुए हिंसात्मक प्रदर्शनों में वह किस तरह शामिल है।