विनय अग्रवाल —–
चंदौसी के सम्भल में एन आर सी,सी ए ए व जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में एक अनूठी शादी कल रात हुई जिसमे दूल्हा मोहित मिश्रा ने तिरंगे के कलर का साफा पहना हुआ था जबकि बधू सोनम के हाथ में तिरंगे के रंग की तरह जयमाल हाथ मै थी इस शादी में शहनाई व फिल्मी गानों से दूर देश भक्ति के गाने में बाराती डांस कर रहे थे स्टेज व जगह जगह सी ए ए , एन आर सी सी जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में फ्लेक्सी लगी हुई थी पंडाल में तिरंगे के कलर में गुब्बारे पूरे पंडाल में लगे हुए थे उक्त शादी में देश भक्ति का माहौल था यही नहीं परिजन लोगो से उक्त कानून के समर्थन में लोगो को आने की बात भी कह रहे थे ।
सी ए ए व एन आर सी के समर्थन के चलते लोगो को जागरूक करने के लिए शादी के कार्ड में भी उक्त कानून के समर्थन की बात भी छपवाई
दूल्हे के पिता अशोक मिश्रा जो की रोडवेज में कर्मचारी हैं उन्होंने बताया कि हमारे परिवार ने सी ए ए व एन आर सी के समर्थन के चलते लोगो को जागरूक करने के लिए अपने बेटे मोहित की शादी के कार्ड में भी उक्त कानून के समर्थन की बात भी छपवाई थी जिसके चलते हमने अपने बेटे की शादी में उक्त कानून के समर्थन में स्टेज , जयमाल सहित पूरा पंडाल सजवाया जिससे कि लोग उक्त कानून के समर्थन में आए हमने उक्त शादी का कार्ड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कोभी भेजा था ।
दूल्हा और दुल्हन जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में भी करेंगे पहल
वहीं दूल्हे राजा मोहित मिश्रा ने बताया कि जब परिजनों ने उक्त कानून के समर्थन में ऐसा अनूठा करने का सोचा तो हमें अच्छा लगा फिर में सोनम से बात की तो उसने कहा कि हम जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में पहल करेंगे इसीलिए हमने स्टेज पर इस कानून के समर्थन में फ्लेक्सी भी लगवाई साथ ही हम पति पत्नी ने अपने वैवाहिक जीवन में भी यह निर्णय लिया की हम कानून का पालन करते निजी जीवन में मानेंगे ।
जहां आज लोग सी ए ए व एन आर सी के समर्थन में सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं चंदौसी के एक परिवार ने अपनी एक शादी के माध्यम से देश में उक्त कानून के समर्थन में अनूठी पहल की है ।
विनय अग्रवाल चंदौसी,