You are here
Home > खेल > फुटबॉल खिलाड़ी सादगी आयी सामने अपने देश के गरीब बच्चो के लिए खोले स्कूल और स्टेडियम

फुटबॉल खिलाड़ी सादगी आयी सामने अपने देश के गरीब बच्चो के लिए खोले स्कूल और स्टेडियम

Share This:

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल और दुनिया का जाने वाला फुटबॉल खिलाड़ी सादिया माने यह अक्सर आपने फुटबॉल खेलते हुए देखा होगा।इनके हाथ में जो टूटा हुआ फोन यह पकड़े हुए हैं. यह व्यक्ति अफ्रीका गरीब देश के सेन सेनेगल से ताल्लुक रखते हैं. जहां आज दुनिया एक चकाचौंध में हर सेलिब्रिटीज के हाथ में लाखों का आईफोन करोड़ो की गाड़ी और अपना प्राइवेट जेट देखने को मिलता है.

वही सादिया माने टॉप स्ट्राइकर लिवरपूल की वार्षिक आय लगभग 6.8 मिलियन डॉलर लेकिन इस 28 वर्षीय खिलाड़ी की सादगी है ऐसी है की इनका फोन कई जगह से टूटा दिखाई दे रहा है। जब एक पत्रकार ने इनसे इंटरव्यू में पूछा कि आपका यह फोन टूटा हुआ है इसको बदलवा लीजिए और नया ले लीजिए। तो उन्होंने कहा मैं इसको ऐसे ही ठीक करवा लूंगा। नये लेने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि अगर मैं चाहूं तो 10 सफारी और 2 जेट प्लेन और कितनी ही डायमंड घड़ियाँ यह सब क्यों सकता हूं. लेकिन मुझे कोई आवश्यकता नहीं है मैंने गरीबी देखी है. मैं पढ़ नहीं पाया

मैंने आज कई स्कूल बनवाएं ताकि बच्चे पढ़ सके। फुटबॉल स्टेडियम बनवाए मेरे पास जूते नहीं थे मैं बिना जूतों के खेलता था. अच्छे कपड़े नहीं थे खाने को भोजन नहीं था आज मुझे इतना कुछ मिला तो मैं इसका दिखावा करने के बजाय मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं . ताकि मेरे देश  आगे बढ़ सके और जो देश के बच्चे अच्छे से शिक्षा हासिल क्र सके और जो खेलना चाहिए वह खेल में देश का नाम रोशन कर सके इसके लिए मैने स्कुल और फुटबाल स्टडियम बनाये हे। 

Leave a Reply

Top