नरेश तोमर, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई स्थानों पर यह प्रदर्शन हिंसक हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी पथराव और आगजनी कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। हिसंक प्रदर्शन के दौरान कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। यूपी, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान सबसे अधिक उपद्रव की घटना सामने आयी। इस कानून को लेकर पूरा विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुटा है।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष राष्ट्रपति से मिलकर इसे वापस लेने की गुहार भी लगा चुका है। वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदौर में कांग्रेस पर हमला बोला। जेपी नड्डा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इस मामले में चुनौती देते हुए कहा कि राहुल इस कानून के प्रावधानों पर केवल 10 लाइन बोलकर दिखाएं।
सीएए के समर्थन में यहां भाजपा की तरफ से आयोजित आभार सम्मेलन में जेपी नड्डा ने कहा, मैं राहुल से कहना चाहता हूं कि वह सीएए के प्रावधानों पर केवल 10 लाइन बोल दें। वह बस दो लाइन उन प्रावधानों पर भी बोलकर दिखायें जिनसे तथाकथित तौर पर देश का नुकसान हो रहा है।