You are here
Home > slider > शादी के तीन दिन बाद नकदी और जेवर लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

शादी के तीन दिन बाद नकदी और जेवर लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

Three days after the wedding, the robed bride escaped with cash and jewelry

Share This:

बदायूँ, जनपद बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुल्हन ने ससुरालियों को शादी के तीसरे दिन ही खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखी नकदी जेवर लूट लिए और फरार हो गई। युवक की शादी आजमगढ़ से हुई थी।
मामला बदायूं के दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। तीन दिन पहले 9 दिसम्बर को रामलड़ैते के बेटे प्रवीन की शादी टिंकू नाम के व्यक्ति ने आजमगढ़ की एक महिला से करवाई थी। परिजनों का कहना है कि बीती रात में दुल्हन ने घर पर पूड़ी कचौड़ी और सब्जी बनाई थी। उसी में उसने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसको खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और कैश लेकर घर से फरार थी परिजनों का आरोप है कि शादी में उनके 4 लाख रुपये खर्च हुए थे। टिंकू ने यह कहा था कि 3 लाख और जेवर दहेज में दिलवा देंगे, लेकिन शादी के 3 दिन बाद घर में रहने वाले सभी सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सारा माल समेटकर दुल्हन फरार हो गई। सुबह को जब परिजनों की बेहोशी टूटी तो परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले पर एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस प्रकार का एक मामला संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Top