नरेश तोमर, रोहिणी जिला थाना प्रेमनगर के आस्था विहार में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक लड़की प्यार में इस कदर छली गई कि आखिर में उसे सुसाइड कर मौत को गले लगाना पड़ा। पड़ोस में रहने वाले लड़के शुभम ने युवती को न केवल ब्लैक मेल कर लाखों की ठगी की बल्कि उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार भी किया। धमकी से परेशान युवती ने मौत को गले लगा लिया।
युवती की मौत के बाद सुसाइड नोट में मौत के लिए जिम्मेदार शुभम और गुचिया नाम के युवकों को बताया है। पुलिस को मृतक के फोन से कई राज मिले हैं।
पुलिस को फोन से जो मैसेज मिले हैं उसेस आरोपी शुभम के काले कारनामे सामने आए हैं। आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करता रहा और ब्लैकमेलिंग व डरा धमकाकर उसका कमाया हुआ धन भी ऐंठ लिया। जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो 12 नवंबर 2019 को रोहिणी के मंदिर में शादी कर शांत कर दिया। उसके बाद से आरोपी ने युवती का जीना हराम कर दिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।